फोटो मोतीपुर. डीएम अनुपम कुमार से मोबाइल पर वार्ता के बाद राष्ट्रीय चेतना दल के अध्यक्ष संजीव कुमार झा का अनशन सोमवार को आठवें दिन समाप्त हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार, भाजपा नगर पंचायत के अध्यक्ष रंजीत तिवारी व मासूम अफजल ने संयुक्त रूप से जूस पिलाकर श्री झा का अनशन समाप्त कराया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. चेतना दल के प्रवक्ता कृष्णा कुमार साह ने बताया कि रविवार की रात एसडीओ पश्चिमी डॉ नुरूल हक सीवानी अनशन स्थल पर आये और डीएम से बात करायी. डीएम ने चीनी मिल चालू करने के लिए विभागीय मंत्री के स्तर से होली के बाद बैठक कराये जाने की बात कही. इसमें पार्टी के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की बात कही. साथ ही मजदूरों के बकाया भुगतान के लिए कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में होने की बात कही. संतोषी मां की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्राफोटो मोतीपुर. थाना क्षेत्र के कुशाही गांव में जौहरी पोखर घाट स्थित संतोषी माता के मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के पूर्व सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पहाड़चक घाट पहुंची. जहां से कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने जल भरा. इसके बाद जल भरकर कन्याएं यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुई. दौरान लोगों ने मां संतोषी व भगवान शिव के जयकारे भी लगाये. दो दिन तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मंगलवार की शाम महा भंडारा के साथ सम्पन्न हो जायेगा. इस मंदिर का निर्माण संजय पासवान की पत्नी बसंती देवी ने कराया है. प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान आचार्य अर्जुन मिश्रा के मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
Advertisement
डीएम के पहल पर आठवें दिन टूटा अनशन
फोटो मोतीपुर. डीएम अनुपम कुमार से मोबाइल पर वार्ता के बाद राष्ट्रीय चेतना दल के अध्यक्ष संजीव कुमार झा का अनशन सोमवार को आठवें दिन समाप्त हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार, भाजपा नगर पंचायत के अध्यक्ष रंजीत तिवारी व मासूम अफजल ने संयुक्त रूप से जूस पिलाकर श्री झा का अनशन समाप्त कराया. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement