— जनता का संघर्ष व डीएम का प्रयास रंग लायी : सांसद मुशहरी. शहर के पूर्वी क्षेत्र में न्यू बाइपास सड़क परियोजना को डीएम अनुपम कुमार ने हरी झंडी दे दी है. इस परियोजना के लिए राशि आवंटन को लेकर पथ निर्माण विभाग के पास प्रस्ताव भेजने पर सांसद अजय निषाद ने डीएम को साधुवाद दिया है. सांसद श्री निषाद ने बताया कि जनता का संघर्ष व डीएम का प्रयास रंग लाया है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना की लागत करीब चार सौ करोड़ है. अगर राज्य सरकार मंजूरी देकर अपने स्तर से बनवाती है तो ठीक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा है. उन्होंने संसद में इसे पारित कराने का आश्वासन दिया है. वहीं रजवाड़ा के रिंग रोड सह पुल निर्माण संघर्ष समिति ने डीएम को धन्यवाद देते हुए शनिवार को प्रखंड कार्यालय में एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर खुशी हाजिर की. साथ ही प्रखंड कार्यालय शिवमंदिर परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा है कि रिंग रोड बनने से मिथिला व तिरहुत का मिलान स्थल बनेगा. वहीं नेपाल से पटना की दूरी भी कम होगी. शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी. मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी उर्फ मन्नु शाही ने डीएम से जनहित में रिंग रोड निर्माण के लिए अविलंब स्वीकृति की मांग की है. मौके पर रिंग रोड निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक इंद्रदेव मिश्र, रामचंद्र मिश्र, मुखिया महावीर सहनी, सरपंच भूषण ठाकुर, दीपलाल राम, संतलाल सहनी आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
न्यू बाइपास परियोजना को डीएम ने किया मंजूर
— जनता का संघर्ष व डीएम का प्रयास रंग लायी : सांसद मुशहरी. शहर के पूर्वी क्षेत्र में न्यू बाइपास सड़क परियोजना को डीएम अनुपम कुमार ने हरी झंडी दे दी है. इस परियोजना के लिए राशि आवंटन को लेकर पथ निर्माण विभाग के पास प्रस्ताव भेजने पर सांसद अजय निषाद ने डीएम को साधुवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement