27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान खुद तैयार करें मक्के का बीज : डॉ एसबी सिंह

–मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय की ओर से कार्यशाला का आयोजन– प्रशिक्षण शिविर में दी गयी तकनीकी जानकारी मीनापुर. मक्का अनुसंधान व बीज उत्पादन केंद्र बेगूसराय के प्रधान वैज्ञानिक व क्षेत्रीय प्रभारी डॉ एसबी सिंह ने कहा कि किसान दुकान पर निर्भर न रहे बल्कि खुद मक्का का बीज तैयार करें. इसके कई फायदे है. श्री […]

–मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय की ओर से कार्यशाला का आयोजन– प्रशिक्षण शिविर में दी गयी तकनीकी जानकारी मीनापुर. मक्का अनुसंधान व बीज उत्पादन केंद्र बेगूसराय के प्रधान वैज्ञानिक व क्षेत्रीय प्रभारी डॉ एसबी सिंह ने कहा कि किसान दुकान पर निर्भर न रहे बल्कि खुद मक्का का बीज तैयार करें. इसके कई फायदे है. श्री सिंह शनिवार को मुस्तफागंज बाजार पर आयोजित एकल शंकर मक्का बीज उत्पादन विषय पर तकनीकी प्रशिक्षण सह सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसान खुद बीज उत्पादन कर दोगुना लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेबीकॉर्न व स्वीट कॉर्न से किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में मक्के की खेती व्यापक पैमाने पर होती है. लेकिन बीज उत्पादन न के बराबर है. जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड, उडीसा व पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर शंकर बीज का उत्पादन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में इस वर्ष 40 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान केंद्र मक्का के साथ साथ गेहूं व सोयाबीन का आधार बीज भी उत्पादन कर रहा है. वरीय वैज्ञानिक डॉ विशाल बहादुर शाही ने कहा कि मृदा में पोषक तत्वों का संतुलित मात्रा देने से उत्पादन बेजोड़ होता है. कार्यक्रम का संचालन बिहारी ठाकुर किसान क्लब के सचेतक मनोज कुमार ने की. मौके पर पूर्व प्रमुख चंदेश्वर प्रसाद, शकुंतला गुप्ता, राम एकबाल गुप्ता, तेजनारायण सहनी, रामदयाल यादव, रामबहादुर प्रसाद,जवाहर राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें