मुजफ्फरपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के आदेश पर एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ दादर में छापेमारी मंगलवार देर रात की गयी. इसमें शराब कारोबारी किशन सहनी पांच सौ लीटर विदेशी-देसी शराब की बोतलें व पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे अहियापुर थाना लाया गया, जहां एएसपी विशाल शर्मा कारोबारी से पूछताछ कर रहे है. एसएसपी को गुप्त जानकारी मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाका में देसी-विदेशी शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. इसके बाद एसएसपी ने एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय प्रसाद को भी शामिल किया गया. मंगलवार की रात टीम ने अहियापुर थाना पुलिस की मदद से कोल्हुआ दादर का नाका बंदी किया. फिर दादर हरि साह चौक स्थित किशन सहनी के घर छापेमारी की. इसमें टीम ने किशन को मौके से दबोच लिया. वहां से टीम ने पांच सौ लीटर से अधिक की मात्रा में देसी व विदेशी शराब की बोलत, रैपर व आदि सामान बरामद किया. फिलहाल कारोबारी से थाना में पूछताछ हो रही है. इधर, दो दिन पूर्व एएसपी ने अहियापुर थाना के मस्जिद चौक के पास एक घर में छापेमारी की थी.
Advertisement
अवैध शराब कारोबारी 500 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के आदेश पर एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ दादर में छापेमारी मंगलवार देर रात की गयी. इसमें शराब कारोबारी किशन सहनी पांच सौ लीटर विदेशी-देसी शराब की बोतलें व पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे अहियापुर थाना लाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement