21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मिनी इंडिया’ ने अजीजपुर में दिया शांति का संदेश

सरैया: अजीजपुर में सोमवार को मिनी इंडिया की झलक दिखी. वहां भारत के कई राज्यों से शांति दूत पधारे थे. गांधीवादी विचार धारा से ओतप्रोत कई चिंतक अपने विचारों से लोगों में शांति का संदेश फैला रहे थे. कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर शांति, सद्भाव व एकता का परिचय देते हुए लोगों में […]

सरैया: अजीजपुर में सोमवार को मिनी इंडिया की झलक दिखी. वहां भारत के कई राज्यों से शांति दूत पधारे थे. गांधीवादी विचार धारा से ओतप्रोत कई चिंतक अपने विचारों से लोगों में शांति का संदेश फैला रहे थे. कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर शांति, सद्भाव व एकता का परिचय देते हुए लोगों में शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही कई धर्म के लोग भी एकता बनाये रखने का संदेश दे रहे थे.

अजीजपुर हाइस्कूल में सभा को संबोधित करते हुए प्रख्यात गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बा राव भाई जी ने कहा कि पूरा दिन चौबीस घंटे का होता है. जिसमें एक घंटे देह के लिए दो. एक घंटा देश के लिए दो. एक घंटा व्यायाम करो. इससे अपना भी शरीर निरोग होगा. देश के लिए भी कुछ करने की योजना बना सकते हैं. इससे देश भी शक्तिशाली बनेगा. देश के लिए पढ़ाई व सफाई, बीमार लोगों के लिए दवा लाना, बच्चों के लिए भविष्य निर्माण पर अपने आपको समर्पित करो. तब देश व समाज में पवित्रता आयेगी.

उन्होंने कहा, नेपाल में पैदा हुए बुद्ध ने बिहार (हिन्दुस्तान) में शांति का ज्ञान प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैलाया. तुम क्रोध मत करो. रोज रात में सोने से पहले एक घंटा सोचो. भाईचारा, सद्भावना अनमोल रत्न हैं. तुम जब देश दुनिया को छोड़कर जाओ तो अपने बच्चों के लिए खुबसूरत सरजमीं रहे.

तब देश व बच्चा दोनों खुशहाल होंगे. बच्चों को शांति का जमीन मिलेगा तो वे औरों को भी शांति व सद्भावना ही बांटेंगे. सभा का आरंभ विभिन्न प्रांतों से पहुंचे शांति दूत ने अपनी-अपनी भाषा में शांति, सर्वधर्म प्रार्थना की. इसके बाद स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा, हमारे बीच देश नहीं दुनिया को शांति का संदेश देने वाले महान विभूति पहुंचे हैं. हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें