24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि मिली नहीं, मांगा उपयोगिता

मुजफ्फरपुर . छात्र-छात्राओं को घुमाने के लिए मिलने वाली राशि में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है. जिले के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों को परिभ्रमण की राशि दिये बिना शिक्षा विभाग की ओर से उपयोगिता मांगी जा रही है. ऐसे में वैसे विद्यालयों को इस वर्ष मिलने वाली परिभ्रमण की राशि भी अटक […]

मुजफ्फरपुर . छात्र-छात्राओं को घुमाने के लिए मिलने वाली राशि में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है. जिले के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों को परिभ्रमण की राशि दिये बिना शिक्षा विभाग की ओर से उपयोगिता मांगी जा रही है. ऐसे में वैसे विद्यालयों को इस वर्ष मिलने वाली परिभ्रमण की राशि भी अटक गयी है. इसको लेकर विद्यालयों के प्राचार्य रोज शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा शाखा का चक्कर लगा रहे हंै. उत्क्रमित मध्य विद्यालय टरमा (कांटी) के प्राचार्य बच्चा प्रसाद सिंह कई बार कार्यालय व सर्व शिक्षा अभियान का चक्कर इस संदर्भ में लगा चुके है. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय के खाता का आइएफएससी कोड में जीरो को अंग्रेजी का ओ कर दिया गया. जिस गड़बड़ी की वजह से राशि का भुगतान नहीं हुआ. इस तरह के कई मामले है. जानकारी के अनुसार अकेले कांटी प्रखंड के 19 विद्यालयों में परिभ्रमण की राशि फंसी हुई है. मामले में डीपीओ योजना एवं लेखा कैलाश कुमारी ने बताया कि इस तरह की कई शिकायत मिली है. मामले की जांच करायी जा रही है. 73 सीआरसीसी का हुआ चयनमुजफ्फरपुर. योग्यता के आधार पर पिछले कई महीनों से लंबित 73 सीआरसीसी का चयन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने शनिवार को चयनित सूची को अनुमोदित कर दिया. जिले में 251 सीआरसीसी के पद है. पिछले वर्ष जून माह में 125 रिक्तियों पर सीआरसीसी की बहाली हुई थी. दूसरे फेज में तिहत्तर रिक्तियों पर बहाली हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 52 रिक्तियां शेष रह गयी है. जिस पर अगले फेज में बहाली होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें