मुजफ्फरपुर: अहियापुर के बखरी चौक के पास बुधवार की शाम लावारिस अवस्था में एक पजेरो कार बरामद की गयी है. सूचना के बाद अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने मौके पर जाकर छानबीन की. कार का लॉक टूटा पाया गया है. यूपी नंबर (यूपी70एम-2389) की इस कार से दूसरा नंबर प्लेट भी बरामद किया गया है. वहीं इसका एक पहिया पंर पाया गया है. 2008 मॉडल की इस गाड़ी से एक परची बरामद की गयी है, जिसमें कई मोबाइल नंबर लिखे हैं.
पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है. फिलहाल कार को स्थानीय चौकीदार की देखरेख में रखा गया है.
पूर्व मंत्री के हाथों बेची थी कार
कार से एक ऑनर बुक मिला है. गाड़ी नंबर यूपी 32सीजे-6300 की ऑनर बुक से पता चला कि पजेरो कार के तार प्रतापगढ़ से जुड़े हैं. गाड़ी मालिक का नाम वीएस त्रिपाठी है. उन्होंने यह कार प्रतापगढ़ के एक विधायक राजा राम पांडेय के हाथों बेची थी. बताया जाता है कि वे यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पुलिस का कहना है कि कार अहियापुर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है.
इधर, बताया जाता है कि एतवारपुर चौक के समीप पजेरो कार से धक्का लगा था, जिसमें बखरी के आसपास एक अटैची गिर गयी थी. अटैची से एक-दो जोड़ी कपड़े व मोबाइल चाजर्र बरामद हुए हैं.