मुजफ्फरपुर : सरैयागंज के पायल रेडिमेड दुकानदार प्रियरंजन कुमार से बीस लाख रंगदारी मांगने की घटना में नगर थाने के दारोगा मोबिल व्यवसायी अशोक कुमार के घर पर छापेमारी की. हालांकि वह फरार मिला. छानबीन में पता चला कि वह मुंबई गया हुआ है.
नगर पुलिस का कहना है कि जांच के क्रम में पता चला था कि प्रियरंजन का लेन-देन के चक्कर में अशोक से विवाद चल रहा था. वह लकड़ीढ़ाही का रहने वाला है. गोला रोड में उसकी दुकान है. एक माह से वह दुकान बंद कर फरार है. उसने रेडिमेड व्यवसायी से कर्ज ले रखा था. इस एवज में चेक दिया था. बाद में चेक बाउंस होने पर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. इधर, पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. कई सुराग मिले है, जिसके आधार पर छानबीन जारी है.
सरैयागंज प्रिया मार्केट में प्रिय रंजन कुमार की रेडिमेड दुकान है. उन्हें फोन कर बीस लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. गुरुवार की दोपहर 3.31 बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर अपराधी ने पुलिस को मामला बताने पर चेतावनी दी. फोन करने वाले ने कहा कि तुमने अच्छा नहीं किया. रंगदारी तो देना पड़ेगा. प्रशासन कितना दिन तुम्हें बचा लेगा. इतना बम मारेंगे कि धुआं-धुआं हो जायेगा.