Advertisement
वैशाली के सांसद का रिकार्ड पटना हाइकोर्ट में जमा
मुजफ्फरपुर : पटना हाईकोर्ट ने वैशाली सांसद राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के नामांकन परचा दाखिल करने संबंधी रिकार्ड तलब किया था. जिसे हाई कोर्ट में उप निर्वाचन पदाधिकारी जमा कर दिया गया है. दरअसल पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय रघुवंश प्रसाद सिंह ने वैशाली सांसद रामा सिंह पर नामांकन दाखिल करने के समय […]
मुजफ्फरपुर : पटना हाईकोर्ट ने वैशाली सांसद राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के नामांकन परचा दाखिल करने संबंधी रिकार्ड तलब किया था. जिसे हाई कोर्ट में उप निर्वाचन पदाधिकारी जमा कर दिया गया है. दरअसल पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय रघुवंश प्रसाद सिंह ने वैशाली सांसद रामा सिंह पर नामांकन दाखिल करने के समय आपराधिक रिकार्ड छुपाने का मामला दर्ज कराया था.
इसमें बताया गया है कि छत्तीस गढ़ के दुर्ग जिला के एक मामले में रामा सिंह आरोपी है. जिसका उल्लेख नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने नहीं किया है.
शुक्रवार को अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में दो साक्षी मृतक की पत्नी और एक पुत्र का साक्ष्य करवाया. न्यायालय परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वे न्यायिक प्रक्रिया में न्यायालय में हाजिर हुए हैं. उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement