डिप्टी सीएम पद के लिए शनिवार को नीतीश से बात करेंगे: नीतीश मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन मांझी का विश्वास मत हासिल किये जाने से पहले इस्तीफा दिये जाने पर पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि भाजपा पर टिप्पणी की है. कहा, भाजपा जिस दूल्हा की बराती जा रही थी वह दूल्हा शादी से पहले ही भाग गया. दूल्हा की शादी तो नहीं हुई बराती जाने वाली भाजपा का सपना भी चूर चूर हो गया. यह पहले ही होना चाहिए था. इससे बिहार को काफी नुकसान हुआ है. विकास कार्य ठप पड़ गया है. परदे के पीछे खेल खेल रही भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा. डिप्टी सीएम बनने की पूर्व में किये गये घोषणा पर चर्चा करते हुए श्री राम ने कहा कि वे दावेदार है. इसके लिए वे शनिवार को पूर्व सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे. रमई के घर मना जश्न सीएम जीतन राम मांझी के इस्तीफा के बाद पूर्व मंत्री रमई राम के मालीघाट स्थित आवास पर जमकर जश्न मनाया गया. जश्न के पीछे एक तो पूर्व सीएम नीतीश कुमार की वापसी व दूसरा रमई राम को डिप्टी सीएम बनने की उम्मीद बताया जा रहा है. जश्न में बैंड बाजा के साथ जमकर अबीर गुलाल व मिठाइयां भी बांटी गई. उनके समर्थक इतने उत्साहित थे कि नीतीश की वापसी के साथ रमई के नाम को डिप्टी सीएम के रू प में घोषित कर रहे थे. इस जश्न में का नेतृत्व रमई राम के नाती अमर ज्योति रंजन कर रहे थे. हालांकि अमर ज्योति ने बताया कि यह जश्न नीतीश जी की वापसी को लेकर है. डिप्टी सीएम बनाना तो नीतीश जी के हाथ में है.
Advertisement
शादी से पहले ही भाग गया दूल्हा
डिप्टी सीएम पद के लिए शनिवार को नीतीश से बात करेंगे: नीतीश मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन मांझी का विश्वास मत हासिल किये जाने से पहले इस्तीफा दिये जाने पर पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि भाजपा पर टिप्पणी की है. कहा, भाजपा जिस दूल्हा की बराती जा रही थी वह दूल्हा शादी से पहले ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement