18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन

सरैया. जगत सिंह उच्च विद्यालय मनिक पुर मे दो दिवसीय लगे विकलांगता जांच शिविर मे, तकरीबन चार सौ से ज्यादा विकलांगो का चिकित्सकों का दल ने जांच की. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीवशंकर ने बताया कि शिविर मे अस्थि,नेत्र, एवम ऑंख कान नाक गला से सेबंधित विकलांगो का जांच कर रिपोर्ट […]

सरैया. जगत सिंह उच्च विद्यालय मनिक पुर मे दो दिवसीय लगे विकलांगता जांच शिविर मे, तकरीबन चार सौ से ज्यादा विकलांगो का चिकित्सकों का दल ने जांच की. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीवशंकर ने बताया कि शिविर मे अस्थि,नेत्र, एवम ऑंख कान नाक गला से सेबंधित विकलांगो का जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है. स्क्रूटनी उपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. शिविर मे डॉ के जमा, डॉ डीके मिश्रा, डॉ सुधीर कुमार आदी ने भाग लिया.सरैया में सरैया, थाना क्षेत्र के रतवारा चंदन गांव मे बुधवार को आग लगने से मो खुर्शीद का घर जल गया, जीसमे हजारो कि संपत्ति जलने का अनुमान है. इस संबंध मे थाना मे सनहा दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें