27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव किया गायब!

-दामाद सहित चार पर नामजद प्राथमिकी -अहियापुर के मुस्तफापुर का मामला -दारोगा अशोक दास कर रहे मामले की जांच वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने पतोहू की हत्या कर शव को गायब कर दिया. उसके पिता ने दामाद संतोष कुमार, सास राज कुमारी देवी,नंद लाल साह, […]

-दामाद सहित चार पर नामजद प्राथमिकी -अहियापुर के मुस्तफापुर का मामला -दारोगा अशोक दास कर रहे मामले की जांच वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने पतोहू की हत्या कर शव को गायब कर दिया. उसके पिता ने दामाद संतोष कुमार, सास राज कुमारी देवी,नंद लाल साह, राधा देवी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसआइ अशोक दास को जांच अधिकारी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, सोनेलाल साह मीनापुर थाना के राघोपुर गांव के निवासी है. उन्होंने अपनी बेटी कौशल्या की शादी अठारह अप्रैल 2004 को संतोष से की थी. शादी के बाद से ही लगातार पचास हजार रुपये दहेज की मांग की जाने लगी. दहेज नहीं मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त करते थे. इस बाबत कोर्ट में केस भी हुआ. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अच्छे से रखने की बात कह कर केस को समाप्त करा दिया. इसी बीच कौशल्या ने लड़की को जन्म दिया. छह माह पूर्व संतोष उसे लेकर राघोपुर पहुंच गया. ससुर को बोला कि दहेज में बाइक मिलेगी तभी पत्नी व बेटी को लेकर जायेंगे. ग्रामीणों के कहने पर 25 जनवरी को चालीस हजार रुपये दिये गये. वह कौशल्या को विदा करा कर ले गया. चौदह फरवरी की रात मोबाइल पर सूचना मिली कि दामाद संतोष, राज कुमारी देवी सहित अन्य ने मिल कर बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. सूचना मिलते ही वह मुस्तफापुर पहुंचे, जहां से उनकी बेटी गायब थी. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें