फोटो ::: ब्यूरो टू में यज्ञ 1 व यज्ञ टू नाम से- पूर्णाहुति के साथ अहियापुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न मुजफ्फरपुर. जो मनुष्य कलियुग में श्रद्धा परायण होकर वेदों, स्मृतियों और पुराणों में बताये गये धर्म का अनुष्ठान करते हैं, वे धन्य हैं. क्योंकि कलियुग में तमोगुण से व्याकुल इंद्रियों वाले मनुष्य किसी भी तरह के दुराचार करने से बाज नहीं आते. राज्यों में, देशों में तरह-तरह के उलटफेर होते रहते हैं. सदा अधर्म सेवन करने के कारण मनुष्यों के लिए वेद का प्रमाण मान्य नहीं रह जाता. प्राय: लोग अधार्मिक, अनाचारी, अत्यंत क्रोधी और तेजहीन हो जाते हैं. ये बातें रविवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर कथावाचक पंडित पवनजी महाराज ने कही. उन्होंने कलियुग के वर्णन के दौरान यह भी कहा कि लोग लोभ के वशीभूत होकर झूठ बोलते हैं. असत कर्म करते हैं. इससे उनकी हानि होती है. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के स्वधाम जाने, सुखदेव व्यास की गुरु वंदना के साथ-साथ सभी स्कंदों की संक्षेप में कथा भी सुनायी. इसके पूर्व पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन कराया गया. यज्ञ के आयोजन में रघुनाथ सिंह, रवींद्र सिंह, साधु शरण शाही, त्रिविक्रम झा, रत्नेश्वर झा, मुरारी, अजीत पांडेय, संतोष झा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.
Advertisement
लोभी दुराचार करने से नहीं आते बाज : पवन
फोटो ::: ब्यूरो टू में यज्ञ 1 व यज्ञ टू नाम से- पूर्णाहुति के साथ अहियापुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न मुजफ्फरपुर. जो मनुष्य कलियुग में श्रद्धा परायण होकर वेदों, स्मृतियों और पुराणों में बताये गये धर्म का अनुष्ठान करते हैं, वे धन्य हैं. क्योंकि कलियुग में तमोगुण से व्याकुल इंद्रियों वाले मनुष्य किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement