27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजपुर घटना की हो सीबीआई जांच

मुजफ्फरपुर : अजीज पुर घटना में प्रशासन की भूमिका पर अनुसूचित जाति / जनजाति प्रगतिशील अधिवक्ता मंच ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. शनिवार को जिला बार एसोशियशन कक्ष में मंच के अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव […]

मुजफ्फरपुर : अजीज पुर घटना में प्रशासन की भूमिका पर अनुसूचित जाति / जनजाति प्रगतिशील अधिवक्ता मंच ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. शनिवार को जिला बार एसोशियशन कक्ष में मंच के अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें डीएम समेत अन्य आला अधिकारी के भूमिका व मामले में निर्दोष को फंसाये जाने की जांच करने की मांग मुख्यमंत्री से करने का निर्णय लिया गया. वही एक अधिवक्ता को जिला प्रशासन की ओर से चार महत्वपूर्ण न्यायालयों के विशेष लोक अभियोजक बनाये जाने की जांच व सरकारी राशि का अपव्यय का मामला भी उठाया गया. अनुसूचित जाति जन जाति कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक के कार्यकाल में एक अपराधी को सजा नहीं मिलने पर भी गंभीर आपत्ति की गयी. अधिवक्ताओं ने कहा कि हर महीने जिलाधिकारी इसकी समीक्षा करते है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. बैठक के क्रम में निर्णय लिया गया कि तमाम मसले को लेकर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर जानकारी देगी. बैठक में संतोष पासवान, प्रमोद कुमार, संजय पासवान, रजनी कांत बैठा, पारस कुमार, अजय पासवान, शशि शेखर राम, सत्यनारायण राम समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें