मुजफ्फरपुर: शहर में जाम आम समस्या बन गई है. लेकिन जब किसी मंत्री व वरीय पदाधिकारी का आगमन शहर में होता है तो कहीं जाम नहीं लगता, आखिर क्यो? यातायात व्यवस्था पर यह एक बहुत बड़ा सवाल है.
जाम की सबसे बड़ी वजह जहां-तहां ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों को चढ़ाना व उतारना होता है. उन्हें किसी का खौफ नहीं रहता है. शहर के अघोरिया बाजार चौक, सरैयागंज चौक, सिकंदरपुर मोड़, जीरोमाइल चौक, कंपनी बाग, सदर अस्पताल मोड़, कलमबाग चौक, स्पीकर चौक, भगवानपुर चौक, मिठनपुरा चौक, पानी टंकी चौक, बनारस बैंक चौक पर यही स्थिति देखने को मिलती है. इतना ही नहीं, ऑटो चालक अब गलियों में निकालते हैं तो दो पहिया वालों को भी परेशानी होती है.
बहुत ऐसी गलियां हैं जिसमें एक ऑटो चला जाए तो एक पैदल आदमी भी इधर-उधर नहीं निकल सकता है. जाम की स्थिति में ये इन गलियों को भी नहीं छोड़ते. अगर आपको इन रास्तों से किसी काम के लिए जाना है तो आपको एक से डेढ़ घंटा पहले निकलना होता है तब जाकर आप अपने जगह पर पहुंचते है.