24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी समेत 22 पर मामला दर्ज

– कॉलेज के फारसी विभागाध्यक्ष प्रो अख्तर हुसैन ने विशेष निगरानी न्यायालय में दर्ज कराया मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के संबद्ध कॉलेजों में अनुदान की राशि की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मंगलवार को एमएनएम महिला कॉलेज बेतिया के फारसी विभागाध्यक्ष प्रो अख्तर हुसैन ने इस संबंध में विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज […]

– कॉलेज के फारसी विभागाध्यक्ष प्रो अख्तर हुसैन ने विशेष निगरानी न्यायालय में दर्ज कराया मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के संबद्ध कॉलेजों में अनुदान की राशि की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मंगलवार को एमएनएम महिला कॉलेज बेतिया के फारसी विभागाध्यक्ष प्रो अख्तर हुसैन ने इस संबंध में विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया. उनका आरोप है कि वे वर्षों से कॉलेज में कार्य कर रहे हैं, बावजूद उन्हें अनुदान की राशि नहीं मिल रही है. वहीं आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को अवैध रू प से अनुदान का भुगतान किया जा रहा है. मामले में उन्होंने कुलपति डॉ पंडित पलांडे, कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, एमएनएम महिला कॉलेज बेतिया के प्राचार्या डॉ गीता नाथ, तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, एमएस कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर सहित 22 लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसमें पूर्व सीसीडीसी डॉ विनोद प्रसाद सिंह, लॉ ऑफिसर डॉ आरएम ओझा, डॉ आरपी सिंह, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह भी शामिल हैं. प्रो हुसैन के अनुसार वे पश्चिम चंपारण के संग्रामपुर थाना अंतर्गत इजरा गांव निवासी हैं. 20 सितंबर 1987 से ही वे कॉलेेज में काम कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें आज तक अनुदान नहीं प्राप्त हुआ. वहीं 1991, 1994 व 1995 में हाइकोर्ट की रोक के बावजूद कॉलेज द्वारा नियुक्त चालीस लोगों की निुयक्ति की गयी. यही नहीं उन सभी को लगातार अनुदान की राशि भी मिल रही है. यह सरकारी राशि का दुरुपयोग हैं. इसमें सभी आरोपित की मिलीभगत है. न्यायालय ने मामले को फिलहाल सुनवाई पर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें