19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर..हमर बेटा के चारों मिल कर मार देलक

मुजफ्फरपुर : हुजूर.. हमर बेटा के चारों मिल कर मार देलक..लीची गाछी तर तीन-चार लोग गुजरइत रहिए..सब समझ लई कि अपन नाती के मारइ छई.. सब मिल कर मार देलई.. शुक्रवार को परिवहन मंत्री रमई राम के समक्ष प्रदीप की मां शकली देवी रो-रोकर पूरे घटना की दास्तान उन्हें सुना रही थी. उसने उस चप्पल […]

मुजफ्फरपुर : हुजूर.. हमर बेटा के चारों मिल कर मार देलक..लीची गाछी तर तीन-चार लोग गुजरइत रहिए..सब समझ लई कि अपन नाती के मारइ छई.. सब मिल कर मार देलई.. शुक्रवार को परिवहन मंत्री रमई राम के समक्ष प्रदीप की मां शकली देवी रो-रोकर पूरे घटना की दास्तान उन्हें सुना रही थी. उसने उस चप्पल को भी दिखाया, जिसका फीता लगाने के बहाने उसे घर से बुला कर ले जाया गया था.
मंत्री ने शकली देवी व शैलेंद्र पासवान को सांत्वना देते हुए कहा कि वे पकड़े गये आरोपित पर स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए एसएसपी से बात करेंगे. मौके पर उपस्थित मुन्ना कुमार व चंदन की प्रशंसा करते हुए सरकार से प्रशस्ति पत्र दिलाने की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि धीरन छपरा गांव में घटना के बाद जो तनाव उत्पन्न हुआ, उसमें दोनों ने प्रशासन की काफी मदद की है. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
दी आर्थिक सहायता
परिवहन मंत्री ने प्रदीप के माता-पिता को 75 सौ रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार से कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र दो-दो क्विंटल चावल व गेहूं की सहायता उपलब्ध कराये. साथ ही पचास किलो दाल भी दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें