17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेंगे दस साल पुराने ऑटो, कई का मार्ग भी बदला

मुजफ्फरपुर: शहर में आये दिन जाम की समस्या को खत्म करने के लिए पक्की सराय से जीरोमाइल तथा सरैयागंज से गोला रोड में ऑटो परिचालन अब नहीं होगा. वहीं मोतीझील पुल से ऑटो मोतीझील मार्केट में नहीं जायेंगे. स्टेशन रोड से धर्मशाला होते हुए मोतीझील में ऑटो प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. उक्त निर्णय बुधवार […]

मुजफ्फरपुर: शहर में आये दिन जाम की समस्या को खत्म करने के लिए पक्की सराय से जीरोमाइल तथा सरैयागंज से गोला रोड में ऑटो परिचालन अब नहीं होगा. वहीं मोतीझील पुल से ऑटो मोतीझील मार्केट में नहीं जायेंगे. स्टेशन रोड से धर्मशाला होते हुए मोतीझील में ऑटो प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. उक्त निर्णय बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार) की बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त अतुल प्रसाद ने कहा कि इस नियम का सख्ती से पालन किया जाये. आयुक्त ने आरटीए सचिव व डीटीओ को शहर में ऑटो का रूट व रूट वाइज ऑटो की संख्या निर्धारित करने को कहा है. आयुक्त ने कहा कि सरकार वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ परमिट निर्गत करने की सोच रही है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर पहल की गयी है. बैठक में नगर आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद, डीटीओ मनन राम, आरटीए मेंबर डॉ कृष्ण कुमार सिंह, मोटर ट्रांसपोर्ट फेडेरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह मौजूद थे.
इमलीचट्टी से हटेगा सरकारी बस स्टैंड
इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड को 31 मार्च तक बस स्टैंड दूसरी जगह शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया है. शहर में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए 31 मार्च के बाद वहां पार्किग स्थल बनाने की कवायद शुरू की जायेगी. वहीं जीरोमाइल, बैरिया, भगवानपुर व रामदयालु गोलंबर पर बस रोकने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दरभंगा से आने वाले वाहन बाइपास होते हुए एनएच होकर पटना व मोतिहारी रूट पर जायेंगे.
आरटीए की बैठक में बस के पुराने रिनुअल परमिट को स्वीकृत किया गया जो बेहतर निर्णय है. वहीं पिकअप को नो इंट्री में नहीं आने देने से बहुत नुकसान होगा. शहर के बीचों बीच गोला खाद्यान्न मंडी में सामान कैसे उतरेगा. ऑटो का परमिट कम से कम दो से तीन मिनट के अंतराल पर दिया जाये. किसी भी ऑटो स्टैंड में एक बार में पांच से अधिक ऑटो खड़ी न हो. ऑटो के ओवरलोड व ओवरटेक पर पूर्ण लगाम लगे.
मुकेश शर्मा, अध्यक्ष जिला मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन
आरटीए की बैठक में अहम निर्णय लिये गये हैं. इस फैसले से काफी हद तक शहर में जाम की समस्या पर लगाम लगेगी. ऑटो यूनियन के सदस्यों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है. उन्हें नियम का पूरा पालन करना है. इस पर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने सहमति दे दी है.
उदय शंकर प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन
ऑटो के नये रूट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हमलोग इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर समीक्षा करेंगे. कुछ रूट बंद होता है तो नया रूट चालू किया जाये. गुरुवार को ऑटो यूनियन खुद रूट वाले मामले की समीक्षा करेगा. इसके बाद हमारी बात पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे.
एआर अन्नु, अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें