– 11 महीने से बकाया है 24 दिन का वेतन- 50 जवनों में प्रत्येक का बकाया है ङ्म7200मुजफ्फरपुर. अधिकारियों की गलती का खामियाजा होमगार्ड जवान भुगत रहे हैं. आरपीएफ अधिकारी व होमगार्ड के अधिकारी की लापरवाही से होमगार्ड जवानों को मार्च 2014 में 24 दिन ड्यूटी का भुगतान 11 महीने बाद भी नहीं हो सका है. 50 होमगार्ड जवान हर दिन बकाया भुगतान के लिए आरपीएफ अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है. प्रत्येक होमगार्ड जवान का 7 हजार 2 सौ रुपये बकाया है. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च 2014 में 50 जवानों ने 24 दिन ड्यूटी की थी. उनका हाजिरी बना कर अप्रैल माह में आरपीएफ की ओर से होमगार्ड के कमांडेंट को भेज दिया गया. वहां से होमगार्ड जवानों की प्रतिदिन होने वाले भुगतान की राशि अंकित कर होमगार्ड कमांडेंट ने आरपीएफ कमांडेंट को वापस भेज दिया. आरपीएफ कमांडेंट के यहां से वह फाइल ट्रेजरी में गयी. लेकिन फाइल में कुछ गड़बड़ी होने के कारण उसे फिर ठीक करने को कहा गया. इसके बाद फाइल को ठीक कर जून में एक बार फिर उसे ट्रेजरी में भेजी गयी. लेकिन एक बार फिर भुगतान में गड़बड़ी की बात कह ट्रेजरी से फाइल वापस कर दी गयी. इसके बाद फाइल ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. होमगार्ड जवानों द्बारा दवाब बनाने पर जनवरी 2015 में खामियों को ठीक कर फिर से फाइल ट्रेजरी में भेजी गयी है.
Advertisement
अधिकारियों की गलती का खामियाजा भुगत रहे होमगार्ड जवान
– 11 महीने से बकाया है 24 दिन का वेतन- 50 जवनों में प्रत्येक का बकाया है ङ्म7200मुजफ्फरपुर. अधिकारियों की गलती का खामियाजा होमगार्ड जवान भुगत रहे हैं. आरपीएफ अधिकारी व होमगार्ड के अधिकारी की लापरवाही से होमगार्ड जवानों को मार्च 2014 में 24 दिन ड्यूटी का भुगतान 11 महीने बाद भी नहीं हो सका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement