वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ठंड ने एक बार फिर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 15 वर्षों में इतनी ठंड रात जनवरी के अंतिम दिन में नहीं हुई थी. 30 जनवरी की रात काफी ठंड थी. यह आसमान साफ रहने व पछिया हवा के कारण हुआ है. कोहरा भी काफी कम था. पछिया के साथ बर्फ वाली ठंड भी पहुंच गयी थी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की रात में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस रहा. आर्द्रता भी सुबह में 94 व दोपहर में 61 फीसदी रही. हवा की गति 4.9 किलोमीटर प्रति घंटे रही. आगे एक फरवरी से पुरवा हवा चलने की संभावना है. इसके बाद ठंड में कुछ कमी आने की उम्मीद है. धूप निकलने के बाद दिन का तापमान कुछ सुधरा है. फिर भी सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे है. जबकि रात का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. 30 जनवरी की रात की ठंड2005 -15.72006 – 7.72007 – 002008 – 10.72009 – 9.92010- 8.12011 – 10.42012 – 6.62013 – 11.52014 – 7.52015 – 4.5
BREAKING NEWS
Advertisement
15 वर्षों में सबसे ठंड रहा 30 जनवरी, 4.5 डिग्री पहुंचा पारा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ठंड ने एक बार फिर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 15 वर्षों में इतनी ठंड रात जनवरी के अंतिम दिन में नहीं हुई थी. 30 जनवरी की रात काफी ठंड थी. यह आसमान साफ रहने व पछिया हवा के कारण हुआ है. कोहरा भी काफी कम था. पछिया के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement