27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ केंद्र में टीटीइ नहीं रहेंगे: सीसीएम

मुजफ्फरपुर. पूछताछ केंद्र में टीटीइ का कोई काम नहीं है. टीटीइ का काम प्लेटफॉर्म टिकट काटना नहीं है और न ही ट्रेनों की जानकारी देना है. यह बातें रविवार को निरीक्षण के लिये पहुंचे सीसीएम मो रब ने कही. उन्होंने निरीक्षण के दौरान जंकशन पर स्थित शौचालय के रेट लिस्ट को बड़े अक्षरों में लिखने […]

मुजफ्फरपुर. पूछताछ केंद्र में टीटीइ का कोई काम नहीं है. टीटीइ का काम प्लेटफॉर्म टिकट काटना नहीं है और न ही ट्रेनों की जानकारी देना है. यह बातें रविवार को निरीक्षण के लिये पहुंचे सीसीएम मो रब ने कही. उन्होंने निरीक्षण के दौरान जंकशन पर स्थित शौचालय के रेट लिस्ट को बड़े अक्षरों में लिखने का निर्देश दिया. प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जतायी और स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार को प्लेटफॉर्म साफ रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्टॉल पर बेचे जा रहे सामान के बारे में भी जानकारी ली. महिला प्रतिक्षालय व पुरुष प्रतिक्षालय में बैठे यात्रियों की टिकट जांच भी सीसीएम ने टीटीइ से कराये. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर फर्स के टूटे रहने पर उन्होंने जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें