27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित बचा न विज्ञान, अब कैसे होगी पढ़ाई

अजीजपुर: 18 जनवरी को जब इस गांव में उपद्रव हुआ तो सभी सामान के साथ किताबें भी जल गई. बुधवार जब इस गांव में सीएम आये थे तो बच्चों के बीच फिर से किताब वितरण कराने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया. लेकिन, बच्चों को किताब गुरुवार को उपलब्ध नहीं हो पाया. प्राथमिक व मध्य […]

अजीजपुर: 18 जनवरी को जब इस गांव में उपद्रव हुआ तो सभी सामान के साथ किताबें भी जल गई. बुधवार जब इस गांव में सीएम आये थे तो बच्चों के बीच फिर से किताब वितरण कराने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया. लेकिन, बच्चों को किताब गुरुवार को उपलब्ध नहीं हो पाया. प्राथमिक व मध्य विद्यालय शुक्रवार से पठन पाठन के लिए खुल रहे हैं. किताब नहीं रहने के कारण बच्चों का पठन-पाठन चौपट हो रहा है. इस गांव के बच्चे बिना किताब कैसे पढ़ पायेंगे, बड़ा सवाल है.

जिन बच्चों के घर में कुछ अधजली सामग्री बची है, उसी में बच्चे पढ़ाई का भविष्य तलाश रहे हैं. मो शाहिद आलम छठी कक्षा का छात्र है. वह बहिलवारा रू पनाथ में पढ़ाई करता है. वह बताता है सभी किताबें एक साथ रखी थी. गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान एक भी नहीं बची. यहीं खड़ा सातवीं कक्षा का मो. मन्नान बताता है कि मार्च में परीक्षा भी है. विज्ञान व गणित की पढ़ाई आधी से अधिक बची है. क्या करें एक भी किताब नहीं बची. किताब जून में मिली थी. पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई. शिक्षकों की मदद से पढ़ाई कर रहे थे.

गणित में लघुत्तम तक सीख गये थे. अब आगे के चैप्टर का क्या होगा? वर्ग छह के मेराज अली व वर्ग पांच के रेयाज आलम के साथ भी यही संकट है. एक भी विषय का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. इसी बीच नौशाद बताता है कि संस्कृत विषय भी तो भारी ही है. नंद किशोर सर थे तो काफी आसानी से बातें समझ जाते थे. अब वे नहीं रहे. किताब भी नहीं है. मेहरू निशा बताती है कि उसका लड़का इम्तेयाज मैट्रिक का छात्र है. टय़ूशन कर आया था किताब रखकर खाना खा रहा था. इसी बीच उपद्रव शुरू हुआ. घर के साथ किताब भी नहीं बची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें