मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच पावर स्टेशन से जुड़े जीरोमाइल फीडर की बिजली 20 घंटे बाद रविवार सुबह सात बजे बहाल हुई. एसकेएमसीएच फीडर में फॉल्ट आने के कारण शनिवार दस बजे से गुल बिजली को शाम सात बजे दुरुस्त तो कर लिया गया, लेकिन जीरोमाइल फीडर आधा घंटा चालू होने के बाद ब्रेक डाउन में फंस गया. इसके कारण पूरी रात इससे जुड़े इलाके अंधकार में डूबे रहे.
जीरोमाइल चौक, अहियापुर बाजार समिति, शेखपुर, साधुगाछी, राघोपुर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों को बिजली पानी की किल्लत से जूझना पड़ा. बिजली चालू करते ही फीडर ट्रिप कर रहा था. फॉल्ट का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग की गयी, लेकिन फॉल्ट का पता नहीं चल पाया. रविवार सुबह सात बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई. इसके बाद ही लोगों को राहत मिली.
फीडर पर अधिक लोड : जीरोमाइल फीडर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण हर एक दो दिन बाद ब्रेक डाउन में फंस जाता है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है. देर रात फॉल्ट होने पर पूरी रात बत्ती गुल रहती है. इसकी वजह क्षमता से अधिक लोड होना है. फीडर पर कॉमर्शियल कनेक्शन के जुड़ जाने के कारण हाल के दिनों में स्थिति और बदतर हो गयी है.