– मुशहरी, सकरा, मुरौल, बंदरा, गायघाट, बोचहां, मीनापुर प्रखंड कार्यालय पर आज प्रदर्शन- कैंप लगाकर गरीब व भूमिहीनों को जमीन दिया जायेमुजफ्फरपुर. भूमिहीनों, पर्चाधारी गरीबों को जमीन पर दखल कब्जा दो. जरूरतमंदों को पांच डिसमिल जमीन व आवास मुहैया कराया जाये, जिस जमीन पर गरीब व भूमिहीन बसे हैं उन्हें बासगीत पर्चा दो. यह बातें भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही. उन्होंने बताया कि सोमवार (19 जनवरी) को जिले के सात अंचल कार्यालय पर इस मांग को लेकर भाकपा माले व खेमस का संयुक्त धरना प्रदर्शन है. मुशहरी में खेमस जिला सचिव शत्रुध्न सहनी व प्रखंड सचिव उमेश भारती, बोचहां में माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी व खेमस जिलाध्यक्ष रामनंदन पासवान, बंदरा में माले प्रखंड सचिव राम बली मेहता व खेमस प्रखंड सचिव गीता देवी, गायघाट में माले प्रखंड सचिव जितेंद्र यादव व खेमस नेता शिवनाथ सहनी, औराई में माले सचिव मनोज यादव, सकरा में माले सचिव राजेश रंजन व सुरेश यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन होगा. माले नेता सकल ठाकुर ने कहा कि सोमवार के प्रदर्शन की तैयारी पूरी है. इसके बाद मंगलवार को जिलाधिकारी के समक्ष माले की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा.
Advertisement
भूमिहीनों को मिले जमीन
– मुशहरी, सकरा, मुरौल, बंदरा, गायघाट, बोचहां, मीनापुर प्रखंड कार्यालय पर आज प्रदर्शन- कैंप लगाकर गरीब व भूमिहीनों को जमीन दिया जायेमुजफ्फरपुर. भूमिहीनों, पर्चाधारी गरीबों को जमीन पर दखल कब्जा दो. जरूरतमंदों को पांच डिसमिल जमीन व आवास मुहैया कराया जाये, जिस जमीन पर गरीब व भूमिहीन बसे हैं उन्हें बासगीत पर्चा दो. यह बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement