मुजफ्फरपुर: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग कंपनी तीन अगस्त से निजी कंपनी एस्सेल को बिजली की कमान सौंपने की तैयारी में है. कंपनी के 14 अधिकारी टेक ओवर कराने के लिए जिले में बुधवार से कैंप कर रहे हैं. निजी कंपनी को बिजली देने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है.
इधर, सिर्फ टेकओवर करने में 9 दिन शेष रहने से ऐस्सेल कंपनी की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि कंपनी ने टेकओवर के लिए एक महीने का और समय मांगा था. लेकिन कंपनी की ओर से अगस्त महीने से टेकओवर करने के निर्देश दिये गये है.
पावर स्टेशन का तैयार हो रहा ब्योरा
पावर स्टेशन के उपकरण व अन्य समग्रियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है. अगले 72 घंटे में माड़ीपुर, नया टोला, एमआइटी, सिकंदरपुर, चंदवारा, मिस्कॉट, एसकेएमसीएच, गायघाट, कटरा, बेला, भिखनपुर, खबरा, भगवानपुर, मोतीपुर 33 केवीए फीडर में मेन मीटर व चेक मीटर लगा दिये जायेंगे. मेन मीटर से आउट गोइंग व चेक मीटर से इनकमिंग पावर का डाटा तैयार किया जायेगा.
कंपनी जो बिजली फीडर वार ऐस्सेल को देगी, इसका लेखा जोखा का कार्य तीन दिन में पूरा हो जायेगा. उधर, क्रास ओवर 11 लाइन के सर्वे का काम भी तेजी से चल रहा है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारियों के अनुसार मुख्यालय को इंफ्रास्ट्रक्चर जल्द ही सौंप देंगे.