मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक बसंत बिहार होटल के सभागार में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की.
उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम में मुजफ्फरपुर लोक सभा कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन में लगभग दो हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे.
बैठक में पूर्व विधायक बालेंद्र सिंह, रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर भाई, राम एकबाल राय, दिनेश सहनी, अशोक भगत, देवन रजक, दिनेश कुमार पुष्पम, शिवनाथ पासवान, रेयाज अहमद, अनवर आजाद, बसंत कुशवाहा, कनक बिहारी सिंह, जयचंद्र सहनी, रामप्रीत कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, ब्रजभूषण मिश्र, मुन्ना निषाद, दशरथ सहनी आदि उपस्थित थे.