एकाउंटेंसी के मॉडल पेपर में पृष्ठ 33 व 43 में पायी गयी त्रुटियांसमस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) द्वारा प्रकाशित मॉडल पेपर में त्रुटियां उजागर हुई हैं. इस कारण परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है़ यह त्रुटियां इंटरमीडिएट कक्षा 12 वीं की एकाउंटेंसी के मॉडल पेपर में पृष्ठ 33 व 43 में पायी गयी है़ एकाउंटेंसी के शिक्षक आइ खान ने इस त्रुटियों की पुष्टि करते हुए बताया कि खंड द्वितीय लेखाशास्त्र के पृष्ठ 33 पर लघु उत्तरीय प्रश्न के पार्ट ए प्रश्न संख्या-13 के हल में जो नया अनुपात दर्शाया गया है, वह गलत है़ इतना ही नहीं पृष्ठ 43 पर पार्ट बी के प्रश्न संख्या 36 को प्रश्न संख्या 5 दर्शा दिया गया है़ इस प्रश्न के हल में रोकड़ प्रवाह को भी गलत दर्शाया गया है़ प्रश्न सं़-37 के हल में भी त्रुटि है़ इस प्रश्न के हल में तुलनात्मक आय विवरण में कमी या वृद्धि का प्रतिशत को छोड़ दिया गया है़ वाणिज्य शिक्षक श्री खान ने कहा कि इस तरह के मॉडल पेपर से छात्रों का भला होने की बजाय अहितकर ही साबित होगा़ उन्होंने कहा कि आनन फानन में मॉडल पेपर प्रकाशित करने से ही इस तरह की त्रुटियां हुई है. साथ ही कहा कि मॉडल पेपर प्रकाशित करने से बेहतर होता कि इसे इंटरनेट पर डाल दिया जाता़ इससे गरीब छात्रों पर भी आर्थिक बोझ नहीं पड़ता.
Advertisement
इंटर के मॉडल पेपर में खामियां उजागर
एकाउंटेंसी के मॉडल पेपर में पृष्ठ 33 व 43 में पायी गयी त्रुटियांसमस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) द्वारा प्रकाशित मॉडल पेपर में त्रुटियां उजागर हुई हैं. इस कारण परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है़ यह त्रुटियां इंटरमीडिएट कक्षा 12 वीं की एकाउंटेंसी के मॉडल पेपर में पृष्ठ 33 व 43 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement