– श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भूमिका पर हुई परिचर्चा मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल सेमिनार हॉल में शनिवार को डॉक्टरों की भूमिका पर परिचर्चा हुई. संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आइएएस डॉ जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीवन के लिए डॉक्टरों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. इन्हें धरती के भगवान की संज्ञा दी गयी है. ऐसे में डॉक्टरों को भी अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए, ताकि उनके मान-सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचे. उन्होंने भ्रूण हत्या की बढ़ती घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह नहीं होना चाहिए. डॉक्टर जिंदगी देने का काम करते हैं, लेने का नहीं. यह उनका धर्म होता है. यदि कोई व्यक्ति उनसे किसी भी तरह भ्रूण हत्या में सहयोग के लिए अपील करता है तो उसे ठुकरा दें. उन्होंने परिचर्चा में शामिल इंटर्न व छात्रों को भी कर्त्तव्य बोध कराया और लक्ष्य से कभी नहीं भटकने के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपना अनुभव भी बताया कि कैसे वे ऑर्थोपेडिक डॉक्टर होते हुए आइएएस बने. अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने किया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही, सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण, डॉ भारतेंदु भूषण, डॉ आभा सिन्हा, डॉ विभा कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. परिचर्चा में इंटर्न, छात्रों के अलावा डॉक्टर व हाउस सर्जन ने भी भाग लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
ईमानदारी से काम करें डॉक्टर
– श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भूमिका पर हुई परिचर्चा मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल सेमिनार हॉल में शनिवार को डॉक्टरों की भूमिका पर परिचर्चा हुई. संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आइएएस डॉ जीतेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीवन के लिए डॉक्टरों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. इन्हें धरती के भगवान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement