27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौतरफा विरोध-प्रदर्शन, पुतला फूंका

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय परिसर में नाबालिग के साथ गैंग रेप व बोचहां में महिला के साथ हुए बालात्कार की घटना के विरोध में गुरुवार को भाजपा महिला मोरचा ने कल्याणी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. नेतृत्व जिलाध्यक्ष गीता कुमारी कर रही थी. उन्होंने कहा, महिला की सुरक्षा देने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है. […]

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय परिसर में नाबालिग के साथ गैंग रेप व बोचहां में महिला के साथ हुए बालात्कार की घटना के विरोध में गुरुवार को भाजपा महिला मोरचा ने कल्याणी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. नेतृत्व जिलाध्यक्ष गीता कुमारी कर रही थी. उन्होंने कहा, महिला की सुरक्षा देने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है.

मौके पर मोरचा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ तारण राय, अंजना कुशवाहा, रंजना श्रीवास्तव, वंदना कुमारी, किरण साहू, प्रतिभा चौबे, आशा कुमारी, तारा गुप्ता, वीणा सिंह, बेबी कुमारी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी.

जिला युवा लोक समता (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पुष्पम के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में किशोरी के साथ हुए गैंग रेप के विरोध में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही सरैयागंज टावर पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पार्टी के सभी कार्यकर्ता स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल से पैदल मार्च करते हुए सरैयागंज टावर पहुंचे. इसमें विनोद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह, अमर बाबू, दिनेश सहनी, अशोक भगत, चंदन कुशवाहा, राम एकबाल राय, कनक बिहारी सिंह मनीष कुमार, रीतेंद्र शर्मा, पिंटू श्रीवास्तव, प्रशुराम झा, संजीव राय, रोहित कुमार, सुमित चौधरी, शमशेर आलम, अजय निषाद, सत्यजीत सिंह आदि लोग शामिल थे.

बैकवर्ड स्टूडेंट फोरम ने निकाला कैंडल मार्च

मुजफ्फरपुर. जिले में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में गुरुवार को ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट्स फोरम ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च सरैयागंज टावर पर आकर खत्म हुआ. नेतृत्व फोरम के प्रदेश अध्यक्ष हीरा यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा, महिलाओं को सुरक्षा देने में जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें