Advertisement
यूएन या ओबामा से करो शिकायत, ऐसे ही बनेगी सड़क
मुजफ्फरपुर: रामदयालु से तुरकी तक साढ़े उन्नीस किमी सड़क का निर्माण 36 करोड़ की राशि से किया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर पीसीसी सड़क का निर्माण भी किया जाना है. सड़क निर्माण का काम इलेक्ट्रा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. रामदयालु से अतरदह कच्ची पक्की रोड में पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा […]
मुजफ्फरपुर: रामदयालु से तुरकी तक साढ़े उन्नीस किमी सड़क का निर्माण 36 करोड़ की राशि से किया जा रहा है. जिसमें कई जगहों पर पीसीसी सड़क का निर्माण भी किया जाना है. सड़क निर्माण का काम इलेक्ट्रा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. रामदयालु से अतरदह कच्ची पक्की रोड में पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें हाइ कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है.
लोगों की शिकायत पर पूछे जाने पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क का एस्टीमेट कैबिनेट से पास है. इसमें जिसको जहां शिकायत करनी है, वे कर सकते हैं. चाहे यूएनएम में शिकायत करें या ओबामा से. जिस तरह सड़क बन रही है, उसी तरह सड़क बनेगी. इसे खोद कर नहीं बनाना है. दस इंच ढलाई करनी है. एस्टीमेट के अनुसार काम हो रहा है. जानकारी हो कि किसी भी सड़क के निर्माण से पहले हाइ कोर्ट के निर्देशानुसार उसे पहले खोदना है. जितनी ऊंची सड़क बननी है, उतना नीचे भी खोदा जाना है. ताकि आसपास में बसे मुहल्ले के घरों से सड़क की ऊंचाई अधिक नहीं हो.
सड़क की ऊंचाई अधिक होने पर बार-बार लोगों के घरों में पानी घुसने की शिकायत संबंधी याचिका के बाद हाइ कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था. कुछ जगहों पर सड़क निर्माण में इसका पालन किया भी जाता है. लेकिन कच्ची पक्की में जो सड़क का निर्माण हो रहा है, उसमें हाइ कोर्ट के आदेश की अनदेखी की जा रही है. जिसको लेकर बुधवार को कुछ लोगों ने आपत्ति भी जतायी. लेकिन लोगों की शिकायत पर विभाग के अभियंता ने कहा कि एस्टीमेट में जो पास है, उसी तरह सड़क का निर्माण किया जा रहा है. अतरदह निवासी प्रभात मंगल ने बताया कि वे लोग इसके विरुद्ध शांति पूर्वक धरना देंगे और इस मामले को हाइ कोर्ट में भी ले जायेंगे. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement