मोहल्ला के लोग दोनों के जबाव से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने दोनों को पेड़ से बांध कर पिटाई की. उनके पास बीस हजार रुपये देख कर लोग चौंक गये. उनकी पहचान दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के मैना रहिका निवासी मो. राजेश उर्फ रईस व मधुबनी थाना के मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव निवासी मो जुबैर के रूप में की गयी. दोनों ने बताया कि वे लोग घूम-घूूम कर जानवर खरीदते हैं. इधर, सूचना मिलने पर नगर पुलिस पहुंची. इनके पास से मिले पैसे को जब्त किया गया है. नगर पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिलने पर पीआर पर दोनों को छोड़ दिया गया है.
Advertisement
ब्राह्मण टोली मोहल्ला की घटना: संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे पांच लोग चोर समझ पेड़ से बांध कर दो को पीटा
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्नाण टोली मोहल्ला (अहीर टोला) में मंगलवार की रात संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो लोगों को पकड़ कर जम कर पिटाई की गयी. दोनों को पेड़ से बांध कर 12 घंटे तक रखा गया. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर पुलिस के दारोगा गंगा दयाल पुलिस बल के […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्नाण टोली मोहल्ला (अहीर टोला) में मंगलवार की रात संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो लोगों को पकड़ कर जम कर पिटाई की गयी. दोनों को पेड़ से बांध कर 12 घंटे तक रखा गया. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर पुलिस के दारोगा गंगा दयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बंधकों को मुक्त कराया. हालांकि इस बाबत नगर थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पूछताछ के बाद दोनों को थाने से छोड़ दिया गया है.
बताया जाता है कि ब्राह्नाण टोली में मंगलवार शाम चार-पांच संदिग्ध लोग घूम रहे थे. इस मोहल्ला से पूर्व में दर्जनों जानवर की चोरी हो चुकी है. संदिग्ध स्थिति चार-पांच लोगों को घूमता देख लोगों को शक हुआ. पूछताछ करने पर दो फरार हो गये. वहीं दो को लोगों ने पकड़ लिया. उनसे पूछताछ करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement