मुजफ्फरपुर: ऐसी किताब सभी वर्ग के लोगों के लिये लाभदायक होती है. एक ही किताब के अंदर सभी जानकारी कम समय में मिल जाती है. इससे समय की बचत होती है. कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यह बातें मिठनपुरा स्थित यलो पेज का लोकार्पण सह बिहार विकास रत्न अवार्ड 2013 सम्मान समारोह में राज्य साधन केंद्र पटना से आये निशांत फातमा ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ कासीम खुर्शीद, निशांत फातमा, डॉ गणोश कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, डॉ राजनारायण राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर यलो पेज के दूसरे संस्करण का लोकार्पण भी किया गया.
डॉ खुर्शीद ने कहा कि संस्थान अपने उद्देश्य पर आगे बढ़ रहा है. अनिल कुमार ने कहा कि 401 लड़कियों की शादी करना संस्थान की योजना है. साथ ही महिलाओं व लड़कियों को स्वर्ण इंडिया स्वरोजगार के तहत नि:शुल्क ब्यूटिशियन कोर्स, कटाई बनाई, सिलाई, कंप्यूटर, अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. दीपक कुमार ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की खान है. इन विभूतियों को बिहार विकास रत्न देना समाज में आदर्श स्थापित करता है.
गणोश कुमार ने कहा कि बदलते परिवेश में ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम से हम मानवीय संवेदनाओं की रक्षा कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान एमआर चिश्ती की गीतों को भी गाया गया. इप्टा की ओर से बापू के सपने पर आधारित नाटक की भी प्रस्तुति की गयी. समारोह की अध्यक्षता डॉ राज नारायण राय ने की. वहीं मंच संचालन सतीश कुमार साथी ने किया.
यह हुए सम्मानित
किसान चाची, श्रीकांत कुशवाहा, निशांत फातमा, डॉ कासीम खुर्शीद, मोहन चौधरी, मंजू प्रसाद, अनिता कुशवाहा, प्रीति कुमारी, राघव, किरण कुमारी, पत्रकार देवेश कुमार, दिलीप भारती, मो अकबर हुसैन, अश्वर्य निगम, कोमल कुमारी, डॉ देवेंद्र पंडित, अनिल कुमार आदि को सम्मानित किया गया.