27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शुरू होगा श्रवण महापर्व

मुजफ्फरपुर: भगवान शिव की आराधना का महापर्व सावन की शुरुआत कल से होगी. हालांकि गरीबनाथ धाम में आस्था के उत्सव में डूब चुका है. सावन की पहली तिथि से पूर्व गरीबनाथ मंदिर की ओर से कलश यात्र निकाली गयी. साथ ही सामूहिक रूप से भगवान शिव की पूजा की गयी. मंदिर की ओर से आश्रमघाट […]

मुजफ्फरपुर: भगवान शिव की आराधना का महापर्व सावन की शुरुआत कल से होगी. हालांकि गरीबनाथ धाम में आस्था के उत्सव में डूब चुका है. सावन की पहली तिथि से पूर्व गरीबनाथ मंदिर की ओर से कलश यात्र निकाली गयी. साथ ही सामूहिक रूप से भगवान शिव की पूजा की गयी.

मंदिर की ओर से आश्रमघाट स्थित सूर्य मंदिर से सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्र निकाली. महिलाओं ने नद तट से कलश में जल भरा. गाजे बाजे व घोड़े के साथ निकाली गयी.

भक्त बाबा का जय जयकार करते हुए चल रहे थे. यह भव्य यात्र अखाड़ाघाट, टावर चौक होते हुए गरीबस्थान मंदिर पहुंची. यहां महिलाओं ने जल से बाबा का अधिवास किया.

यज्ञ वेदी की हुई पूजा
मंदिर की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय पूजा व प्राण प्रतिष्ठान के पहले दिन यज्ञ वेदी की पूजा की गयी. इसके बाद ढाई क्‍विंटल दूध से बाबा व विभिन्न देवों का अधिवास किया गया.

मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक व पं.घीरज शर्मा के नेतृत्व में पूजन संपन्न हुआ. इसके बाद महाआरती की गयी. साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. प.विनय पाठक ने बताया कि सावन की पहली तिथि 23 जुलाई को मंदिर में भगवान गौरी शंकर, राम दरबार, राधे कृष्ण, अन्नापूर्णा शिव, महालक्ष्मी व महासरस्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें