सबहेड :मध्य विद्यालय भटौलिया (सरैया) का मामला- विद्यालय भवन निर्माण में 1.72 लाख की हुई थी गड़बड़ी- सूद समेत विभाग को वापस लौटानी होगी राशि संवाददाता, मुजफ्फरपुर विद्यालय भवन निर्माण में राशि गबन करने पर गुरुजी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. मामला मध्य विद्यालय भटौलिया (सरैया) का है. यहां के तत्कालीन सेवानिवृत्त शिक्षक राजनारायण सिंह व अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी को संयुक्त रूप से सरकारी राशि गबन करने का दोषी माना गया है. जांच रिपोर्ट के बाद डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने संबंधित दोनों लोगों के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि यह मामला वर्ष 2011-12 में विद्यालय भवन निर्माण का है. अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया. अधिवक्ता पंकज कुमार सहित भटौलिया के ग्रामीणों ने स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता को लेकर शिक्षा विभाग से शिकायत की थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंताओं ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी. जांच के बाद राशि गबन का मामला सामने आया. इसमें बताया गया है कि शिक्षक व अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से 1 लाख 72 हजार रुपये का गबन किया है. जानकारी के अनुसार दोषियों को सूद समेत राशि विभाग को वापस लौटानी होगी.
Advertisement
राशि गबन करने पर रिटायर शिक्षक पर प्राथमिकी
सबहेड :मध्य विद्यालय भटौलिया (सरैया) का मामला- विद्यालय भवन निर्माण में 1.72 लाख की हुई थी गड़बड़ी- सूद समेत विभाग को वापस लौटानी होगी राशि संवाददाता, मुजफ्फरपुर विद्यालय भवन निर्माण में राशि गबन करने पर गुरुजी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. मामला मध्य विद्यालय भटौलिया (सरैया) का है. यहां के तत्कालीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement