24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म मामला: डेढ़ घंटे बंधक था विनोद, गौतम कर रहा था निगरानी

मुजफ्फरपुर: जंकशन से पीड़ित किशोरी के साथ खाना खाने के लिए निकले सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के मसहा गांव निवासी विनोद को गैंगरेप के आरोपितों ने डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान उसकी पिटाई भी की गयी. उसका कहना था कि वह इतने दहशत में था कि शोर भी नहीं कर […]

मुजफ्फरपुर: जंकशन से पीड़ित किशोरी के साथ खाना खाने के लिए निकले सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के मसहा गांव निवासी विनोद को गैंगरेप के आरोपितों ने डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान उसकी पिटाई भी की गयी. उसका कहना था कि वह इतने दहशत में था कि शोर भी नहीं कर पाया. उसने पुलिस को बताया कि देर शाम ही वह सीतामढ़ी से जंकशन आ गया था. फोन पर उसने पीड़िता से ट्रेन में संपर्क कर स्टेशन पर होने की जानकारी दी थी.

जंकशन के पश्चिमी गेट पर मुलाकात होने के बाद वह काफी देर तक परिसर में ही रहा. रात में सीतामढ़ी जाने की बात सोच कर वह गाड़ी की तलाश करने लगा था. इसी बीच खाना खाने की इच्छा जताने पर वे दोनों खाने के लिए होटल की तलाश में परिसर से बाहर निकल रहे थे. मुख्य द्वार के पास कीचड़ जमा था. वही पर चार-पांच युवकों ने घेर लिया था. उसके पीछे-पीछे स्टेशन के सामने बने मार्केट में आ गये. मार्केट में अंधेरा देख उनलोगों ने पिटाई शुरू कर दी. वह काफी डर गया. दोनों को बंधक बना कर जिला परिषद मार्केट में अंदर लाया गया. चार लोग दीवार फांद कर किशोरी को कमरे में ले गये. इस दौरान एक व्यक्ति ने उसका मुंह दबा कर रखा था. सिर में उजले रंग का कपड़ा बांधे युवक ने उसे सीढ़ी के पास मारपीट कर चुप रहने की हिदायत देते हुए बंधक बना लिया. अनजान शहर में होने से वह डर के मारे में कुछ नहीं बोल पाया. चारों कमरे में किशोरी के साथ थे. लगभग एक घंटे घंटे बाद दूसरा युवक उसके पास आकर निगरानी करने लगा. इसके बाद उसके बंधक बनानेवाले युवक युवक कमरे में चला गया. पुलिस ने उक्त युवक की पहचान गौतम के रूप में की है. लगभग डेढ़ घंटे बाद चारों किशोरी को लेकर उसके पास आये. पांच-पांच सौ के दो नोट देकर मुंह बंद रखने की धमकी दी. लाल रंग का टी शर्ट पहने युवक ने सीधे सीतामढ़ी चले जाने को कहा.

गौतम कर रहा था निगरानी

मारपीट कर विनोद को बंधक बनाने वाले की पहचान गौतम झा के रूप में हुई है. पकड़े गये निक्कू ने इस बात का खुलासा किया है. उसने ही पांच-पांच सौ दो नोट किशोरी को रेप के बाद दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद निक्कू को यह पता नहीं था कि वह पकड़ा जायेगा. दोनों को दूसरे जिले का समझ कर जंकशन पर ही वह डेरा जमाये थे. सोमवार को जीआरपी व नगर पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

बोलेरो का मालिक है विकास

रेप के अन्य आरोपित विकास तिवारी कोल्हुआ पैंगबरपुर का रहने वाला है. उसके पिता का नाम हरेंद्र तिवारी है. पुलिस ने उसकी बोलेरो (बीआर06पीसी-1643) जब्त की है. छानबीन में पता चला कि गाड़ी उसकी खुद की है. वह ही चालक का भी काम करता है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. देर रात पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी भी की है.

टवेरा पर लिखा है प्रेस

निक्कू के पास से जब्त टवेरा (बीआर06पीए-2438) पर प्रेस लिखा देख पुलिस अधिकारी भौंचक है. उनका कहना है कि पूछताछ के दौरान वह बार-बार बयान बदल रहा है. उसने बताया कि गाड़ी अजय मिश्र की है. दुबारा पूछने पर गाड़ी राजू नाम के व्यक्ति की बतायी है. अक्सर स्टेशन से ही वह गाड़ी भाड़े पर चलती है. मंगलवार को गाड़ी के मालिक की पहचान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें