::: फोटो :::मलिकान पगहिया की थी युवती- पति व ससुर पर जलाने का आरोप- दहेज में मांग रहे थे 50 हजार रुपये व बाइक – तीन महीना पहले जैतपुर में हुई थी शादी संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में इलाज के लिए भरती एक नवविवाहिता ने सोमवार को दम तोड़ दिया. उसे 26 दिसंबर को मेडिकल में भरती कराया गया था. उसकी शादी साढ़े तीन महीने पहले हुई थी. इस मामले में मृतका अजमेरी खातून के पिता सरैया ओपी के मलिकान पगहिया निवासी मो निजाम ने पति व ससुर पर दहेज के लिए उसे जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अहियापुर पुलिस को दिये बयान में मो निजाम ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी अजमेरी खातून (18 वर्ष) की शादी की शादी 18 सितंबर, 2014 को सरैया थानांतर्गत जैतपुर ओपी क्षेत्र के शेख धनवत निवासी मो हासिम से की थी. शादी में नकद और सामान दहेज में दिये गये थे. शादी के कुछ ही दिन बाद से 50 हजार रुपये और बाइक की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर अजमेरी को प्रताडि़त किया जा रहा था. घटना के दिन उसके बदन में आग लगा दी गयी. सूचना मिलने पर बेटी के घर पहुंचे तो वहां कोई परिजन मौजूद नहीं थे. इसके बाद उन्होंने गंभीर रूप से झुलसी अजमेरी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया था. अजमेरी को एसकेएमसीएच में भरती होने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी थी. उसे इमरजेंसी से बर्न वार्ड में भटकते हुए देख हेल्थ मैनेजर ने पहल की. तब उसका उपचार हुआ और भरती किया गया था. हालांकि मेडिकल में भरती होने के दिन स्टोव फटने से आग लगने की बात सामने आयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरैया की झुलसी नवविवाहिता ने एसकेएमसीएच में दम तोड़ा
::: फोटो :::मलिकान पगहिया की थी युवती- पति व ससुर पर जलाने का आरोप- दहेज में मांग रहे थे 50 हजार रुपये व बाइक – तीन महीना पहले जैतपुर में हुई थी शादी संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में इलाज के लिए भरती एक नवविवाहिता ने सोमवार को दम तोड़ दिया. उसे 26 दिसंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement