मुजफ्फरपुर: नशे में धुत लेबर ठेकेदार ने 8 साल की बच्ची को कंपनीबाग मस्जिद के पास शुक्रवार की रात ठोकर मार दी. बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं ठेकेदार की लोगों की जम कर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, जोगिया मठ निवासी दिनेश सिंह की 8 साल की बेटी इशा अपने बुआ रेणू सिंह के साथ शुक्रवार की शाम घूमने निकली थी. कंपनी बाग स्थित जुमा मस्जिद के पास पीछे से आ रही इयॉन कार सवार ने इशा को ठोकर मार दी. ठोकर से उसका दायां पैर जख्मी हो गया. आनन-फानन में उस इलाज के लिए बैंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. वही कार सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया.
नशे में धुत कार ड्राइव कर रहे युवक की पिटाई की गयी. वह दूसरा युवक भीड़ का लाभ उठा कर फरार हो गया. पकड़े गये युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना स्थित बड़ा बरियारपुर निवासी साहेब राय के रुप में हुई है. सूचना मिलने पर नगर थाने के दारोगा उमा शंकर राय व जीएन मंडल ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वह लेबर ठेकेदार है. अपने एक रिश्तेदार को बाघ एक्सप्रेस में चढ़ाने आया था.
जंकशन पर उसे छोड़ने के बाद दोनों ने स्टेशन के बाद शराब पी थी. नशे की हालत में वह कार लेकर वापस मोतिहारी जा रहा था. कार पर सवार भागने वाला युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. वही इशा को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.