मुजफ्फरपुर: जिले में अबतक मात्र 30 फीसदी साइकिल-पोशाक व छात्रावृत्ति राशि का वितरण हो सका है. सरकार की ओर से दिये गये डेड लाइन में दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में तय समय पर राशि वितरण कर पाना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती होगा. दूसरी ओर आवंटन के अभाव के कारण भी तय समय पर छात्रा-छात्राओं को साइकिल-पोशाक व छात्रावृत्ति राशि का लाभ नहीं मिल सकेगा. इसके लिए बच्चों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
हालांकि जिन विद्यालयों में लेखा एवं योजना शाखा की ओर से राशि भेज दी गयी है, वहां भी निकासी के बहाना के कारण राशि वितरण कार्य प्रभावित है. जिले में तीन हजार से अधिक विद्यालय हैं. विभाग को मिली रिपोर्ट के अनुसार, अबतक मात्र 30 फीसदी विद्यालयों में वितरण का कार्य पूरा हो सका है. डीइओ ने बताया कि मध्य व प्राथमिक विद्यालय में 16 में 11 प्रखंडों को राशि मुहैया करा दी गयी है.
सबसे खराब स्थिति वित्त रहित, नव उत्क्रमित, मदरसा व संस्कृत विद्यालयों की है. वहां मात्र 25 फीसदी विद्यालयों में राशि वितरण का कार्य पूरा किया गया. इसमें भी अभी तक सिर्फ छात्रावृत्ति राशि का वितरण हुआ है. सभी प्रखंडों में पोशाक राशि वितरण कार्य ठप पड़ा है. इसके पीछे शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक बैंक से राशि की निकासी नहीं होने की बात बता रहे हैं. इधर राशि वितरण के जांच पदाधिकारी जियाउल होदा खां ने बताया कि प्रखंडों में पोशाक राशि वितरण की स्थिति काफी दयनीय है.
145 में 31 विद्यालयों में हुआ वितरण : जिले में वित्त रहित, नव उत्क्रमित, मदरसा व संस्कृत विद्यालयों की संख्या 145 है. योजना एवं लेखा शाखर की ओर से साइकिल-पोशाक मद में करीब 84 विद्यालयों को राशि भेजी गयी है. इनमें मात्र आठ विद्यालयों ने पोशाक व 18 विद्यालयों ने साइकिल राशि वितरण किया है. वहीं 30 विद्यालयों को छात्रावृत्ति की राशि भेजी गयी है. इसमें मात्र पांच विद्यालय राशि बांट सके हैं. आवंटन के अभाव के कारण शेष विद्यालयों को अभी तक राशि नहीं भेजी गयी है. दूसरी ओर जिले में 107 हाइस्कूल हैं. करीब 20 हाइस्कूल को उक्त योजना के तहत राशि नहीं भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार सभी कोटि में उक्त सभी विद्यालयों को मिला कर करीब 20 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है.