– प्रमाण पत्र बनाने में रिश्वत लेने के शिकायत पर कार्रवाई – एक क्लर्क एवं एक अनुसेवी पर हुई कार्रवाई – अब महिला क्लर्क व अनुसेवी की हुई तैनाती मुजफ्फरपुर. रिश्वत की शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने पहली बार कठोर कदम उठाये हैं. नये साल के दूसरे दिन कार्यालय खुलने के साथ नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के दो कर्मचारियों को वहां से हटा दिया है. इनमें क्लर्क सुमन कुमार एवं अनुसेवी अजीत कुमार शामिल हैं. दोनों कर्मचारियों को सामान्य शाखा में पदस्थापित किया गया है. जबकि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में स्थापना शाखा में महिला कर्मचारी नीला मसीह एवं महिला कर्मी अनुसेवी किरण कुमारी को पदस्थापित किया गया है. हटाये गये कर्मचारियों पर समय पर सर्टिफिकेट बना वितरण नहीं करने के साथ अवैध तरीके से रुपये की उगाही करने का आरोप है. हालांकि, आरोप जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में सालों से डटे एक अन्य कर्मचारी पर भी है, लेकिन पुख्ता साबूत नहीं होने के कारण उक्त कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं किया गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी तरह की गड़बड़ी व रिश्वतखोरी बरदाश्त नहीं है. बावजूद कोई कर्मचारी गड़बड़ी करता है और उन्हें किसी भी माध्यम से पता चलेगा, तो वैसे कर्मचारियों को वे कतई नहीं छोड़ेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हटाये गये जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के दो कर्मचारी
– प्रमाण पत्र बनाने में रिश्वत लेने के शिकायत पर कार्रवाई – एक क्लर्क एवं एक अनुसेवी पर हुई कार्रवाई – अब महिला क्लर्क व अनुसेवी की हुई तैनाती मुजफ्फरपुर. रिश्वत की शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने पहली बार कठोर कदम उठाये हैं. नये साल के दूसरे दिन कार्यालय खुलने के साथ नगर आयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement