फोटो निगम में धरना प्रदर्शन माधव – भूमिहीन शहरी गरीब अधिकार मंच की ओर से नगर-निगम में धरना, प्रदर्शन – आधा दर्जन मोहल्ले के सैकड़ांे लोग हुए शामिल – कहा अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर उजारना बंद करें प्रशासन संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुहल्ला सभा अभियान समिति एवं भूमिहीन शहरी गरीब अधिकार मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोग नगर-निगम कार्यालय परिसर में धरना व प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार व प्रशासन के खिलाफी जम कर नारेबाजी की. इसमें खादी भंडार, लक्ष्मी कॉलोनी, कन्हौली मठ, मसजिद चौक, बेला, बीएमपी छह व उसके आसपास के रहने वाले लोग शामिल थे. धरना व प्रदर्शन करने से पूर्व जुलूस में भीड़ का जत्था पूरे शहर में घुमा. नेतृत्व संयोजक आनंद पासवान कर रहे थे. आनंद पासवान ने कहा कि शहर में झुग्गी-झोपड़ी बना कर रहने वाले गरीबों की स्थिति सबसे दयनीय है. कभी अतिक्रमण कारी घोषित किया जा रहा है, तो कभी पुलिस की ओर से तरह-तरह का आरोप लगा परेशान किया जा रहा है. कोई सरकारी सुविधा का लाभ भी इन लोगों को नहीं मिल पा रहा है. आठ सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापनधरना-प्रदर्शन के बाद मंच की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त व नगर सचिव को सौंपा गया. इसके अलावा इसकी प्रति डीएम व कमिश्नर को भी दिया गया है. इसमें भूमिहीन व गृहविहीन को जमीन उपलब्ध करा पक्का मकान के लिए राशि उपलब्ध कराने, शौचालय की व्यवस्था करना, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज उपलब्ध कराना, शहर में मास्टर प्लान बना नाले का निर्माण कराना, ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करना एवं कंपनीबाग के दुकानदारों को हटाने के बजाय स्थायी रूप से उन्हें जगह प्रदान करना आदि है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गरीबों को मिले पक्का मकान
फोटो निगम में धरना प्रदर्शन माधव – भूमिहीन शहरी गरीब अधिकार मंच की ओर से नगर-निगम में धरना, प्रदर्शन – आधा दर्जन मोहल्ले के सैकड़ांे लोग हुए शामिल – कहा अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर उजारना बंद करें प्रशासन संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुहल्ला सभा अभियान समिति एवं भूमिहीन शहरी गरीब अधिकार मंच के बैनर तले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement