मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले वोकेशनल कोर्स- बीसीए, बीबीए, सीएनडी, आइएमबी, बायो टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग व जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में नामांकन के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.
मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया जिलों के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में करीब 2700 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
इसमें सबसे अधिक संख्या बीसीए कोर्स में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राओं की थी. बीआरए बिहार विवि के 25 कॉलेजों में 1320 सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में करीब 2000 छात्रों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा 13 कॉलेजों में पढ़ाये जाने वाले बीबीए कोर्स में नामांकन के लिए करीब 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षाफल अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है. यह जानकारी सीसीडीसी डॉ विनोद कुमार सिंह ने दी.