मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम अहियापुर थाना क्षेत्र के बेलक्ष्यां निवासी नंद किशोर भगत की नौ साल की बेटी खुशबू ट्यूशन पढ़ने पैदल ही जा रही थी. इसी बीच झपहां द्रोणपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी.
ठोकर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी मौत से एक घंटे तक सड़क जाम रहा. पुलिस के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं दूसरी घटना पटियासा गांव के पास हुई. सोमवार की रात बरात से लौट रहे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें झपहां निवासी संतोष कुमार व रसूलपुर निवासी सोहन मांझी की मौत हो गयी, जबकि रसूलपुर निवासी श्याम कुमार व सुबोध कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सोमवार को रसूलपुर से पीयर के बड़गांव कैलाश सहनी के पुत्र की बरात गयी थी.
ठोकर से डेढ़ साल की बच्चे की मौत
बोचहां थाना क्षेत्र के वसौली गांव में मंगलवार की शाम बोलेरो की ठोकर से ह्दय राय के डेढ़ साल के बेटा सुमन कुमार की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
झुलसी महिला ने दम तोड़ा
कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर की रहने वाली रूबी देवी की इलाज के लिए क्रम में मंगलवार को मौत हो गयी. वह एक हफ्ते से एसकेएमसीएच में भरती थी. उसके भाई आदित्य सुमन ने पुलिस को बयान दिया है कि 15 साल पूर्व उसकी बहन की अंर्तरजातीय शादी हुई थी. सास व देवर अक्सर प्रताड़ित करते थे. उसकी प्रताड़ना से ऊब कर रूबी ने आग लगा ली थी.