मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल खंड पर गुरुवार की सुबह रामदयालु नगर स्टेशन के पास 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में युवक गिर पड़ा. युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे एबुंलेंस से इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया.
इधर, ट्रेन से युवक के गिरने के बाद यात्रियों ने हंगामा करते हुए पैंसेजर ट्रेन को आधे घंटे तक रामदयालुनगर स्टेशन पर रोक दिया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद व एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित यात्रियों को शांत करा कर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु कराया.
पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल
जंकशन पर गुरुवार को 55023 पैसेंजर ट्रेन के इंजन फेल होने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. शाम 18.35 बजे खुलने वाली ट्रेन का इंजन फेल हो गया था. ट्रेन खुलने में विलंब होने पर दर्जनों यात्री पूछताछ कार्यालय के पहुंच कर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि मालगाड़ी के इंजन को काट कर पैसेंजर ट्रेन चलाने पर सहमति दी गयी थी, लेकिन यात्री विलंब होने पर बात मानने को तैयार नहीं थे.
इसी बीच हाजीपुर से रक्सौल जाने वाली 15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस जंकशन पहुंची. एरिया मैनेजर ने समस्तीपुर कंट्रोल से बातचीत कर मेहसी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव लिया, तब जाकर यात्रियों का हंगामा शांत हो गया.
जंजीर बांधना पड़ा महंगा
संजय सिनेमा रोड निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने जीआरपी थाने में तीन अज्ञात पर बाइक में चेन बांध कर जबरदस्ती 200 रुपये की मांग करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.