मुजफ्फरपुर. स्नातक पार्ट थर्ड के प्रश्न पत्र लीक होने की घटना ने विवि प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है. अचानक कुलसचिव को रास्ते से दिल्ली की यात्रा छोड़ कर वापस विवि आना पड़ा और स्थिति संभालनी पड़ी. बताया जाता है कि कुलसचिव एवं इतिहासविद् डॉ विवेकानंद शुक्ला को शनिवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल कांफ्रेस में भारतीय इतिहास पर विशिष्ट अतिथि के रूप में व्याख्यान देना था. इसके लिए वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिल्ली जा रहे थे. उन्हें रास्ते में सूचना मिली कि विवि में कॉमर्स का प्रश्न पत्र लीक हो चुका है और स्थिति तनावपूर्ण है. इस सूचना पर उन्होंने बिना देर किये जेएनयू के नेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने का अपना फैसला बदल कर सीधे वापस लौट गये और प्रथम दृष्टया मामले की छानबीन के बाद विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की परीक्षा के संचालन पर नीतिगत निर्णय लिये. विवि में दंगा निरोधक दस्ता तैनातविवि प्रशासन की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार की शाम विवि में दंगा निरोधक दस्ता को तैनात कर दिया है. ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि कॉमर्स की रद परीक्षा को लेकर छात्रों का एक दल आंदोलन का रुख अख्तियार कर रहा है. इसकी भनक लगते ही विवि प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. कुछ ही देर बाद पर्याप्त संख्या में वहां दंगा निरोधक दस्ता को भेज दिया गया. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इसकी आवश्यकता महसूस की गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुलसचिव ने छोड़ा जेएनयू का कांफ्रेंस
मुजफ्फरपुर. स्नातक पार्ट थर्ड के प्रश्न पत्र लीक होने की घटना ने विवि प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है. अचानक कुलसचिव को रास्ते से दिल्ली की यात्रा छोड़ कर वापस विवि आना पड़ा और स्थिति संभालनी पड़ी. बताया जाता है कि कुलसचिव एवं इतिहासविद् डॉ विवेकानंद शुक्ला को शनिवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement