फोटो भी है, नथूनी नाम से ब्यूरो में स्कैन किया हुआ है – सुमेरा गांव के आसपास किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशंका – नथुनी की तलाश में जुटे ग्रामीण – पुलिस नहीं दिखा रही सक्रियता संवाददाता, मुजफ्फरपुरतुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा व तारसन गांव से बीस दिन में तीन लोग लापता हो गये. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों का कहना है कि गायब हुए तीनों लोग मंद बुद्धि हैं. संभवत: कोई गिरोह इलाके में सक्रिय है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व सुमेरा गांव निवासी खूबलाल साह का बेटा नथुनी (20) घर से शाम में चौर में जाने के लिए निकला. उसके बाद से घर नहीं लौटा. देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया. अगले दिन आसपास के गांवों में भी उसकी खोजबीन करायी गयी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने लाउडस्पीकर से कई गांवों में घूम कर उसका पता भी लगाया. सुमेरा गांव के लोगों का कहना था कि दस दिन पूर्व ऐसी ही तारसन गांव से मनोज ठाकुर लापता हो गया था. उसके पूर्व सुमेरा से जगन्नाथ राय लापता हो गया था. वह बटलर में नौकरी करता था. बीस दिन के अंदर सूमेरा पंचायत के तीन लोगों के लापता हो जाने से ग्रामीण भयभीत है. लोगों का कहना था कि थाने में भी शिकायत की गयी थी. लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तुर्की ओपी से बीस दिन में तीन लापता
फोटो भी है, नथूनी नाम से ब्यूरो में स्कैन किया हुआ है – सुमेरा गांव के आसपास किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशंका – नथुनी की तलाश में जुटे ग्रामीण – पुलिस नहीं दिखा रही सक्रियता संवाददाता, मुजफ्फरपुरतुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा व तारसन गांव से बीस दिन में तीन लोग लापता हो गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement