विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है…संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के कक्षा-3 के छात्र ओजस झा ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. श्रीनिवास रामानुजम के जन्म दिवस पर दिल्ली में आयोजित ‘मैथ ओलम्पियाड’ में ओजस ने आठ मिनट में गणित के 100 प्रश्नों को हल कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. अवैकस एवं वैदिक अर्थमेटिक स्टडीज की ओर से नेशनल मैथ्स सिमपोजियम दिल्ली में ओलम्पियाड का आयोजन किया गया था. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर ओजस ने अपनी पहचान बना कर स्कूल का नाम रौशन किया है. मैग्सेसे ऑवार्ड विजेता किरन बेदी ने विजेता ओजस झा को पुरस्कृत किया. स्कूल की निदेशक ऋचा शर्मा ने कहा कि शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में इसी वर्ष अप्रैल माह से प्राइमरी स्कूल की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि इतने कम समय में स्कूल के छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना ही हमारी अच्छी शिक्षा पद्धति तथा दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में भारत के 110 स्कूलों के 10 हजार छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से मात्र 30 छात्रों का चयन हुआ था. दिल्ली के पीएचडी चैंबर में 22 दिसंबर को ओजस के साथ स्कूल की शाखा को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अबैकस को-ऑडिनेटर सुषमा झा, कक्षा-3 की गणित शिक्षिका कंचन कुमारी को उनके मार्ग दर्शन सहयोग एवं मेहनत के लिए धन्यवाद दिया. स्कूल की निदेशक ने बताया कि स्कूल के विस्तारीकरण के लिए नये स्थान का चुनाव हो गया है. इसमें भविष्य को देखते हुए खेल के मैदान के साथ-साथ अत्याधुनिक साजो-समान के साथ स्कूल भवन का निर्माण जल्द कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
शेम्फोर्ड के ओजस ने राष्ट्रीय स्तर पर बनायी पहचान
विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है…संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के कक्षा-3 के छात्र ओजस झा ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. श्रीनिवास रामानुजम के जन्म दिवस पर दिल्ली में आयोजित ‘मैथ ओलम्पियाड’ में ओजस ने आठ मिनट में गणित के 100 प्रश्नों को हल कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement