मुजफ्फरपुर : सपोर्ट फाउंडेशन की ओर से पूसा में अटल बिहारी राष्ट्रीय स्वरोजगार मिशन के ब्रांच का शुभारंभ किया गया. समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के गठिया चौक स्थित यूनिवर्सल कोचिंग कैंपस में ब्रांच का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष रंजीश ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, कटिंग, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, खिलौना निर्माण, मछली घर निर्माण, मेहंदी डिजाइन, लहठी मेकिंग सहित अन्य ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इससे स्वरोजगार का अच्छा स्कोप मिलेगा. उन्होंने कहा कि संस्था की शाखाएं मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली व समस्तीपुर जिले में संचालित हो रही हैं. मौके पर शाखा के निदेशक कुमार गौरव, प्रबंधक अनुरंज कुमार, धर्मजागरण के अनिमेष आनंद, नितिन गौतम, संजीव सुमन, मुखिया सुनील कुमार, सरपंच आमोद कुमार शर्मा थे.