मुजफ्फरपुर : वाणिज्य कर विभाग की ओर से वर्ष 2011-12 के लिए चयनित व्यवसायियों को भामा साह सम्मान 17 जुलाई को पटना में दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथों से सूबे के चयनित प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे.
सम्मान समारोह का आयोजन रवींद्र भवन में किया जायेगा. ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री स्वयं व्यवसायियों को अपने हाथों सम्मानित करेंगे. अब तक यह सम्मान प्रमंडल स्तर पर कार्यक्रम कर वाणिज्य कर पदाधिकारी ही प्रदान किया करते थे.
इस बार केंद्रीकृत आयोजन में एक साथ सूबे के व्यवसायियों को प्रदान किया जायेगा. मुख्यालय से यह निर्देश सभी अंचलों को भेजा जा चुका है. इस सम्मान के लिए तिरहुत व सारण प्रमंडल के 28 व्यवसायियों का चयन किया गया है. जिसमें मुजफ्फरपुर से 9 प्रतिष्ठानों का चयन किया गया है.
जिले के पश्चिमी अंचल से एसएस श्वेता राज एंड कंपनी, नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी, शांडिल्य बजाज, पारले बिस्किट, कांटी बिजली उत्पादन व तिरुपति इंटरप्राइजेज जबकि पूर्वी अंचल से विंध्यवासिनी सेल्स, प्रभात जर्दा फैक्ट्री, सरैया इंडस्ट्री चयनित हैं.
मुख्यालय से अंचलों को भेजे पत्र में कहा गया है कि चयिनत प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर के अलावा अपने अंचल के दस सम्मानित व्यवसायियों को भी इस समारोह में
आमंत्रित करें.
* वाणिज्य कर विभाग की ओर से 17 जुलाई को पटना में होगा आयोजन
मुख्यालय से अंचलों को भेजा गया निर्देश, जिले के नौ प्रतिष्ठानों का किया गया चयन