मुजफ्फरपुर: मोबाइल फोन पर इनाम का लालच देकर ठगों ने सीआरपीएफ में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. यहीं नहीं, ठग उन्हें चार माह से विभिन्न खातों में पैसा जमा करा रहे थे.
थक हार पीड़ित महिला ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, नवल किशोर भदौरिया अहियापुर स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में कार्यरत है. वे मध्य प्रदेश जिले के भिंड जिले के फुकजिल थाना क्षेत्र के नहरा गांव के रहने वाले है.
फरवरी माह में उनकी पत्नी अल्का भदौरिया के मोबाइल पर 9230775614 से फोन कर स्कीम जीतने की बात कही गयी. लेकिन इनाम पाने के लिए उन्हें खाते में रुपये जमा करने को कहा गया. वे इनाम की लालच में दर्जनों बार विभिन्न किस्त में करीब डेढ लाख रू पये जमा कर दिया.
28 फरवरी को खाता नंबर 32449082726 में 13 हजार, 5 मार्च को इसी खाते में 12 हजार, 6 मार्च को 11401232850 में 22 हजार रुपये, 11 मार्च को 15 हजार, 12 मार्च को 10 हजार, 13 मार्च को 10 हजार सहित विभिन्न खातों में करीब डेढ लाख रुपया एसकेएमसीएच स्थित एसबीआइ बैंक के माध्यम से जमा कराया गया. डेढ लाख की राशि जमा करने के बाद भी इनाम नहीं मिलने पर अल्का ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिये गये खाता नंबर के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.