मुजफ्फरपुर: 30 बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिये चयनित किये गये हैं. इन 30 बाल वैज्ञानिकों में मुजफ्फरपुर की प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय की निकिता कुमारी भी शामिल है.
निकिता 27 व 31 दिसंबर को एसजेडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेगी. राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित 50 स्टेट अवार्डी की परियोजना संवर्धन कार्यशाला का आयोजन छह व नौ दिसंबर को राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद पटना में किया गया था.
जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक डॉ फूलगेन पूव्रे, शैक्षिक समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल, सायंस फॉर सोसाइटी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ राम किशोर प्रसाद, डॉ एन पी राय ने निकिता व स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जोयस मेरी को बधाई दी है.